आईएमए कॉनक्लेव / गडकरी ने फीमेल रोबो से किया सवाल, मैत्री बोली- इंडिया 5 ट्रिलियन इकोनॉमी को अचीव करेगा, इंदौर स्वच्छता में चौका लगाएगा

आईएमए इंटरनेशनल कॉनक्लेव में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि मैनेजमेंट के साथ निर्णय लेने की क्षमता भी होना चाहिए। छोटी-छोटी बातें ही इंसान को बड़ा बनाती हैं। यदि इंसान को मिलने वाले यश की खुशी सिर्फ उस तक ही सीमित रहे तो उसका कोई मतलब नहीं है, लेकिन वो खुशी उनसे जुड़े छोटे लोगों को हो तो वो बताती है कि आपकी लीडरशिप क्वाॅलिटी कैसी है। उन्होंने मैनेजमेंट से जुड़ी अन्य बातें करने के साथ फीमेल रोबो मैत्री से इंदौर और इकोनॉमी के बारे में सवाल किए। जिस पर मैत्री ने अपने अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि इंडिया 5 ट्रिलियन इकोनॉमी को अचीव करेगा और इंदौर स्वच्छता में चौका लगाएगा।


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कभी खुशी होती है, कभी गम होता है। कभी जीत होती है कभी हार होती है। कभी अंधेरा होता है कभी उजाला होता है। कभी सम्मान मिलता है, कभी अपमान। बिजनेस भी एक सायकल है, कभी ग्लोबल इकोनॉमी के कारण तो कभी डिमांड-सप्लाय के कारण, छोटे-बड़े अन्य कारणों के कारण अलग-अलग प्रकार के चैलेंज आते हैं। मैं उन लोगों के सामने हूं जो चैलेंज को अपॉर्च्युनिटी में बदल सकते हैं। मैं आप में हिंदुस्तान के भविष्य को देखता हूं। आप पैसा खूब कमाइए, उसमें कोई गुनाह नहीं है, लेकिन पैसा कमाने के साथ ही थोड़ा सोशल रिस्पांसिबिलिटी, नेशनल कमिटमेंट भी रखिए। गरीबों के दुख को भी थोड़ा समझिए। 


देश में कोयला होने के बाद भी करोड़ों का कोयला बाहर से खरीद रहे
उन्होंने कहा कि करप्शन फ्री, ट्रांसपेरेंसी तभी आएगी, जब हम अपने देश और समाज के लिए सोचेंगे, उसे आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध होंगे। स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि हमारा देश धनवान है, लेकिन जनता गरीब है। 5 ट्रिलियन इकोनॉमी को लेकर कहा कि हमारे देश में 17 हजार करोड़ फॉर्मा ड्रग का बेसिक राॅ मटेलियल इंपोर्ट होता है, क्या इसे हम नहीं बना सकते। 40 हजार मेडिकल डिवाइसेस क्या हमारे देश में नहीं बन सकते। हम अभी 7 मेडिकल डिवाइसेस पार्क बनवा रहे हैं। विशाखापटनम में हमारे मेडिकल डिवाइसेस पार्क में साढ़े 6 करोड़ रुपए की एमआरआई मशीन 98 लाख रुपए में बन गई। हमारा देश कोयले से भरा हुआ है, लेकिन हम करोड़ों रुपए का कोयला खरीदते हैं। हमारी पेपर मील बंद हो गईं। पूरा पेपर रसिया, कनाडा से आ रहा है। क्या हमारे देश में पेपर नहीं बन सकता है। 40 हजार करोड़ का पेपर, 40 हजार करोड़ की न्यूज प्रिंट और 40 हजार करोड़ की लकड़ी सब बाहर से खरीदना पड़ रहा है।  


केंद्रीय मंत्री ने रोबो से पूछा - इंदौर के बारे में बताओ
केंद्रीय मंत्री ने फीमेल रोबो मैत्री से इंदौर के विकास को लेकर सवाल किया। इस पर उसने बताया कि इंदौर स्मार्ट सिटी में शामिल है। इंदौर स्वच्छता और खान पान के मामले में अव्वल है। यह सेंट्रल इंडिया में ग्रोथ के मामले में अव्वल है। वहीं इकोनाॅमी के बारे में पूछने पर कहा कि इंडिया 5 ट्रिलियन इकोनॉमी को जरूर अचीव करेगा और इंदौर इस बार चौका भी लगाएगा। मेल रोबो आविष्कार और फीमेल रोबो मैत्री को डेवलप करने वाले आंसर फाउंडेशन के मुदित ठक्कर ने बताया कि रोबो आविष्कार मुख्यत: सर्विंग का काम करता है। यह अपने आप या फिर रिमोड से संचालित होता है। वहीं मैत्री अत्याधुनिक तकनीकी से लैस है। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के तहत पूछे गए सवाल को प्रोसस करती है। इसके बाद सवालों के जवाब देती है। इसके लिए पहले इसकी ट्रेनिंग की जाती है।


प्रदेश अध्यक्ष सिंह ने किया एयरपोर्ट पर वेलकम
इसके पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शनिवार सुबह इंदौर पहुंचे। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और अन्य नेताओं ने किया। यहां से वे सीधे78 आईआईएम के कार्यक्रम में शामिल होने अभय प्रशाल पहुंचे। आईएमए कानक्लेव के दो दिनों इस आयोजन में देश-दुनिया के ख्यात बिजनेस लीडर्स ने हिस्सा लिया। इसमें शामिल 25 से ज्यादा बिजनेस लीडर्स ने मंच से मैनेजमेंट के सूत्र बताए।



Popular posts
ग्वालियर / विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन बनाने की प्रक्रिया फिर अटकी; यूजर चार्ज तय नहीं, प्रमोटर ने टेंडर डालने से मना किया
अफगानिस्तान / अमेरिका-तालिबान के बीच आज शांति समझौते पर हस्ताक्षर होंगे; मोदी-ट्रम्प की चर्चा के बाद पहली बार भारत को न्योता
मौसम / सुबह घने कोहरे से हुई दिन की शुरुआत, वाहन चालकाें को जलानी पड़ी लाइट
ऊंची होती उड़ान / 3 माह में 3 एयरलाइंस आई; स्टार एयरवेज इंदौर-बेलगाम फ्लाइट सप्ताह में 3 दिन चलाएगी