कोरोना के भय से लोग सेल्फ आइसोलेशन के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे है। शहर के रामोला क्षेत्र के एक व्यक्ति ने अपने घर के बाहर ताला लगवा कर नोटिस चस्पा कर दिया। हाथ से लिखे नोटिस पर लिखा है कि 44 वर्षों से लगातार खुला रहने वाला पुष्पा निवास आम लोगों के लिए बंद है। ईश्वर से प्रार्थना करें दिन की शुरुआत करने का यहीं सबसे अच्छा तरीका है। इस नोटिस को देख कई लोग तारीफ कर रहे है।
दामोदर कॉलोनी निवासी जानकी लाल व रवीन्द्र कच्छवाह ने लॉक डाउन की सही तरीके पालना करना तय किया। उन्होंने एक बड़े कागज पर सूचना लिख अपने पड़ोसी को दे दी और उसे बोल दिया कि इसे हमारे मकान के गेट पर चस्पा कर दे। नोटिस लगाने के साथ ही बाहर से ताला लगवा कर चाबी अंदर ले ली। अब परिवार के सभी सदस्य पूरी तरह से अपने मकान में आइसोलेट है। उन्होंने बताया कि जब देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री ने लोगों की भलाई के लिए लॉक डाउन लागू कर दिया है तो सभी को सख्ती के साथ इसकी पालना करनी चाहिये। घर बैठने में किसी प्रकार की दिक्कत है नहीं। जानकी लाल ने बताया कि यदि शहर के सभी लोग यह तरीका अपना ले तो कोरोना का फैलाव अपने आप ही थम जाएगा। यदि इसे देखकर कुछ लोग भी प्रेरित होते है तो मेरा प्रयास सफल हो जाएगा।