जोधपुर में लॉक डाउन / दूध व सब्जी खरीदने के नाम पर सड़कों पर उमड़े लोग, कुछ स्थान पर पुलिस ने कुछ युवकों को बनाया मुर्गा





लॉक डाउन के बावजूद शहर के लोगों के कदम घर में थम नहीं रहे है। बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर घूमते हुए नजर आ रहे है। कई स्थान पर पुलिस सख्ती दिखाकर लोगों को वापस घर भेज भी रही है, लेकिन लोग मानने का नाम ही नहीं ले रहे है। कुछेक स्थान पर पुलिस ने बाहर घूमने वालों को सड़क पर मुर्गा भी बनवाया। एक-दो स्थान पर लोगों के गले में तख्ती भी लगाई कि मैं समाज का दुश्मन हूं। 



शहर में कोरोना संक्रमित पांच जनों के सामने आने के बावजूद बड़ी सख्या में लोक बेफिक्र होकर आम दिनों की तरह सड़कों पर निकल रहे है। शहर में सुबह कई क्षेत्रों में आम दिनों के समान यातायात नजर आ रहा था। लोग बड़ी संख्या में सब्जी व दूध खरीदने के नाम पर सड़कों पर निकल आए। बाद में पुलिस ने सड़कों पर मोर्चा संभालना शुरू किया और लोगों को सड़कों से रवाना किया। कुछ स्थान पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए लोगों के वाहन भी जब्त कर लिए। प्रशासन ने हालांकि शहर में डोर टू डोर सब्जी, दूध व किराणा बेचने की व्यवस्था की है। कई क्षेत्रों में ये सेवा सक्रिय भी हो चुकी है जबकि कुछ क्षेत्रों में अभी यह सेवा पहुंची नहीं है। इसके बावजूद लोग बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे है। 







Popular posts
दिसंबर से कैबिनेट का कामकाज पेपरलेस होगा, ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य
मध्य प्रदेश में मौसम बदला / 20 जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे, सीहोर में आकाशीय बिजली से दंपती की मौत
मप्र / हाईकोर्ट ने शासन को निर्देश दिए और आमजन को सुझाव- ‘प्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पादन पर रोक लगाएं’
पसर्नल फायनेंस / आर्थिक मंदी के दौर में बुरे समय से निपटने के लिए इमरजेंसी फंड और मेडिकल इंश्योरेंस सहित ये 5 चीजें रहेंगी मददगार
कोरोना / सेल्फ आइसोलेशन के लिए नए-नए तरीके अपना रहे है लोग, बाहर से ताला लगा पूरे परिवार को किया घर में बंद